ऑनलाइन FIR कैसे करे – Online Fir for Lost Goods

जैसा की हम सभी को पता है की एफआईआर का मतलब First Information Report होता है। जिसे हिंदी में प्रथम सूचना रिपोर्ट के नाम से भी जानते है ।

यह किसी अपराध की सूचना संबंधी पुलिस विभाग को देने के लिए सबसे पहला कदम होता है और हम इसके लिए प्राथमिकी दर्ज करानी पड़ती है यानि FIR दर्ज करवानी पड़ती है।

FIR कौन दर्ज करा सकता है?

कोई भी वो व्यक्ति एफआईआर दर्ज करा सकता है जो या तो किसी अपराध का शिकार हुआ हो या फिर उसने अपराध को होते हुए देखा हो या फिर वह कोई भी व्यक्ति जिसे अपराध के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त हो

एफ़आईआर क्यो है जरूरी ?

जब आपकी प्रॉपर्टी या सामानको किसी अपराध में मिस यूज किया जाता है तब ऐसी कंडीशन में पुलिस को एफआईआर के माध्यम से अवगत कराकर आप अपनी जिम्मेदारी से हाथ धो सकते है जैसे कि अगर आपका मोबाइल खो जाता है तो यह जरूरी है कि आप अपनी सुरक्षा के लिए यह करे क्योंकि ऐसे में आपके मोबाइल के मिस यूज होने की दशा में होने वाली परेशानियां कम हो जाती है।

अगर आपका मोबाइल फोन चोरी हो गया है और आपने रिपोर्ट दर्ज नही कराई और फिर आपके फोन से कोई यदि मिस यूज कोई गलत काम किया जाता है तो उसके जिम्मेदार आप होंगे लेकिन आप फोन चोरी होने के बाद उसकी एक रिपोर्ट दर्ज करवा देते है तो फिर उससे होने वाले मिस यूज और उससे होने वाले गलत कामों में आप भागीदार होंगे और आपके ऊपर कोई आंच नहीं आएगी

See Also  कोई भी बिल कानून कैसे बनता है।

एफआईआर कब दर्ज करानी चाहिए?

एफआईआर को अपराध या घटना के तुरंत बाद जितनी जल्दी हो सके कम से कम समय में दर्ज करवाया जाना चाहिए अगर इसमें यदि देरी होती है तो फिर आपको एक Valid reason बताना होगा कि FIR लेट होने का कारण क्या है क्योंकि जितनी ज्यादा आप एफआईआर दर्ज करवाने में करते है उतना ही ज्यादा आप शक के दायरे मे आ सकते है और कुछ सर्वेक्षण की अगर हम माने तो ऐसे केसेस में कहानी मनगंडन या जानबूझकर की गई साजिश हो सकती है।

एफआईआर कहां दर्ज कराया जा सकता है?

समान्य अपराध या घटना स्थल के दायरे मे आने वाले थाना क्षेत्र मे एफ़आईआर दर्ज करवाई जा सकती है लेकिन आपातकाल या इमरजेंसी की situation होती है तो किसी भी नजदीकी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई जा सकती है उसके बाद थाना अधिकारी उससे संबंधित थाना क्षेत्र मे कार्यवाही के लिए ट्रांसफर कर सकते है।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

1. आप जिस भी स्टेट में रहते हो हर एक स्टेट की अलग वेबसाइट है आपको यहां पर उसी वेबसाइट का एड्रेस टाइप करना है और एंटर करना है

2. एंटर करते ही आपके सामने यह वेबसाइट आ जायेगी लगभग सभी वेबसाइट एक जैसी ही होती है

3. आपको क्या करना है सिंपली नीचे थोड़ा सा स्क्रॉल करने के बाद यहां पर आपको ऑप्शन मिलता है lost & found इस पर आपको क्लिक करना हैं

4. क्लिक करने पर एक न्यू विंडो ओपन होगी और इसमें आपको दो ऑप्शन मिलते है lost article report और found article report अगर आपने कोई चीज पाई है तो आप फाउंड पर क्लिक करेंगे और यदि आप की चीज चोरी हुई या खोई हुई है तो lost पर क्लिक करेंगे

See Also  क्या होता है रेंट एग्रीमेंट ? जानिए प्रावधान – What Is A Rental Agreement

5. lost article report पर क्लिक करते ही एक मेनू खुलता जिसमे आपको register पर क्लिक करना है

6. register पर क्लिक करते ही एक नई टैब ओपन हो जाती है और एक छोटा सा फॉर्म मिलता है

7. फॉर्म में सबसे पहले आपको यह जानकारी भरना होगा

• अपना नाम

• पिता या माता का नाम

• अपना पता

• मोबाइल नंबर

• इमेल आईडी

• सामान खोए जाने की जगह

• खोए जाने की तिथि

• खोए जाने का समय

• अपने खोए गए समान का नाम

• खोए गए सामान की पहचान जानकारियां

• एक से अधिक समान होने पर add बटन दबाएं

• अतिरिक्त जानकारी दर्ज करे

• Fil captcha code

8. जैसे ही आप सभी जानकारी भर देते है तो सबमिट करे

रिपोर्ट आपकी सबमिट हो जाती है । अब पुलिस इस पर जांच सुरू कर देती है और आपको इसका इन्फॉर्मेशन मिल जाता है।

यदि आप इससे संबन्धित कोई सुझाव या जानकारी देना चाहते है।या आप इसमे कुछ जोड़ना चाहते है। या इससे संबन्धित कोई और सुझाव आप हमे देना चाहते है। तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स मे जाकर अपने सुझाव दे सकते है।

हमारी Hindi law notes classes के नाम से video भी अपलोड हो चुकी है तो आप वहा से भी जानकारी ले सकते है। कृपया हमे कमेंट बॉक्स मे जाकर अपने सुझाव दे सकते है।और अगर आपको किसी अन्य पोस्ट के बारे मे जानकारी चाहिए तो आप उससे संबन्धित जानकारी भी ले सकते है।

Leave a Comment