All About CA Course क्या होता हैं सीए और इससे संबन्धित सम्पूर्ण जानकारी-

सीए यानि चार्टर्ड अकाउंटेंट ,यह अपने मे एक बड़ा नाम हैं और प्रठिस्थित भी ,कॉमर्स फील्ड के हर बच्चे के मन मे कभी  न कभी सीए बनने का सपना जरूर आता हैं । सीए नाम सुनने मे जितना अच्छा लगता हैं करने मे भी उतना ही अच्छा हैं सीए यानि अकाउंट का मास्टर ,अकाउंट का पूर्ण ज्ञाता सीए इंग्लिश शब्द हैं सनदी लेखाकार या ‘अधिकारपत्रप्राप्त लेखाकार’ (Chartered Accountants या CA Course) किसी निश्चित (ब्रिटिश राष्ट्रमंडल के राष्ट्रों एवं आयरलैंड गणराज्य की) व्यवसायिक लेखाशास्त्र संस्था या संघ के सदस्यों द्वारा प्रयोग की जाने वाली उपाधि है। इन्हें अँग्रेजी़ में चार्टर्ड अकाउंटैंट कहा जाता है। भारत मे इसकी सुरुवात1 जुलाई 1949 को सनदी लेखाकार अधिनियम 1949 के अंतर्गतनिगमित निकाय के रूप में स्थापित किया गया था। अपने अस्तित्व के लगभग छह दशकों के दौरान, भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान न केवल देश में एक प्रमुख लेखा निकाय के रूप में मान्यता हासिल की है लेकिन यह विश्व स्तर पर भी शिक्षा, व्यावसायिक विकास, उच्च लेखांकन, लेखा परीक्षा और नैतिक मानकों के रखरखाव के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए जाना जाता है। ICAI सदस्यता के मामले में American Institute of Certified Public Accountants के बाद दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी पेशेवर लेखा संस्थान है। ICAI कंपनियों पर लागु होने वाले लेखा मानको की सिफारिश लेखांकन मानकों की राष्ट्रीय सलाहकार समिति (NACAS) से करती है

1949 में स्थापित आईसीएआई का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है तथा इसके 5 क्षेत्रीय कार्यालय मुंबई, चेन्नई, कानपुर, कोलकाता और नई दिल्ली में स्थित हैं। अपनी 114 शाखाओं के माध्यम से आईसीएआई पूरे देश में फैला हुआ है। इसके अतिरिक्त इसने भारत के बाहर 18 चेप्टर स्थापित किए हैं तथा दुबई में भी इसका एक कार्यालय कार्यरत है। आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं क्योंकि आप सीए की पूरी जानकारी चाहते हैं. हमारा भी यही आशा है कि आपको इसकी पढ़ाई के बारे में तथा इससे बनने वाले भविष्य के बारे में पूरी जानकारी दे सकें. सीए कैसे बने और इसकी पढ़ाई कैसे करें इसके बारे में भी हम आपको आगे सब कुछ बताने वाले हैं. CA का कोर्स चार महत्वपूर्ण लेवल में होता है. आपको बताना चाहती हु की सीए का फ्युचर कैसा हैं | सीए का पॉज़िटिव चीज लेते हैं तो अगर कोचिंग को हटा दे तो यह सस्ती है और आप  आसनी से इसको कर सकते हैं |

See Also  Leverage (उत्तोलक) क्या होता है। इसके कितने प्रकार है। operating leverage और financing leverage मे क्या अंतर हैं। combined leverage क्या हैं।

यह distance लर्निंग प्रोग्राम हैं यहा सही guidance नही मिल पता हैं | यहा मार्क्स बहुत कम मिलता हैं आप सही answer लिखते हुए भी हम पास नही हो पाते हैं पर सुधार हो रहा हैं | अब आईसीएआई मे सुधार हो रहा हैं अब वह displinary action ले रहे हैं|

अगर आप सब कुछ 1 बार मे कर लिया तब भी 5 साल का समय लगता हैं पर उसके बाद आपकी ग्रोथ को कोई नही रोक सकता हैं |

इसमे आपको masters डिग्री मिलती हैं इसलिए यह जादा नही हैं |

इसमे stipend बढ़ाई जानी चाहिए | और stipend को लेकर अलग अलग फ़र्म अलग अलग देता हैं इसको सुधार की जरूरत हैं |

अगर आप अच्छे मेहनत करते हैं तो एक दिन आप जरूर पास होंगे |

 अकाउंटेंट का काम कर रहे व्यक्ति के अंतर्गत 3 सालों की ट्रेनिंग A Final सबसे पहले हम आपको बताना कहहते हैं की आप सीपीटी मे एड्मिशन कैसे लेंगे इसके लिए आपको क्या करना होगा आये जानते हैं CPT के लिए रजिस्ट्रेशन करें क्लास 10 वीं की परीक्षा पास करने के बाद कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT) के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया मे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं 10+2 एग्जामिनेशन देने के बाद में आप सीपीटी एग्जामिनेशन में बैठ सकते हैं सीपीटी की रजिस्ट्रेशन करवाने के कम से कम 60 दिनों के पूरे होने के बाद बोर्ड ऑफ स्टडीज के साथ महीने की पहली दिन परीक्षा आयोजित की जाती है. जिसमें वैसे विद्यार्थी जिन्होंने 1 अप्रैल या फिर 1 अक्टूबर को रजिस्ट्रेशन किया हो वही जून या फिर दिसंबर के एग्जामिनेशन में बैठने के योग्य होते हैं। COMMON PROFICIENCY TEST SYLLABUS One Paper, Two Sessions 200 Marks Session I: Section A: Fundamentals of Accounting 60 Marks Section B: Mercantile Laws 40 Marks Session II: Section C: General Economics 50 Marks Section D: Quantitative Aptitude 50 Marks Integrated Professional Competence Course (IPCC)/IPCE) – एकीकृत व्यावसायिक क्षमता पाठ्यक्रम- यह सीए कोर्स का 2 लेवेल होता हैं इसको इंटर्मीडियट कोर्स भी कहते हैं आईपीसीसी का फुल फॉर्म Integrated Professional Competence Course होता हैं CPT एग्जाम पास करने के बाद या ग्रेजुएशन कॉमर्स में न्युनत्तम 55% आंक के साथ और अन्य में न्यूनतम 60% अंक के साथ पास कर चुके विद्यार्थियों को IPCC के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने की अनुमती होती है. 

See Also  लेखांकन मानक (accounting standard ) क्या होता है। इसका उद्देश्य और लाभ क्या है।

 फाउंडेशन/CPT में प्रवेश करने वाले वे उम्मीदवार इसके लिए पात्र हैं, जिन्होंने इंटरमीडिएट/IPCC ग्रुप्स और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) और सॉफ्ट स्किल्स (ICITSS)/सूचना प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण (IT) और ओरिएंट कोर्स (OC) पर चार सप्ताह के एकीकृत पाठ्यक्रम में से कुछ एक या दोनों पास किया हो। इंटरमीडिएट/IPCC कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करने और चार सप्ताह के ICITSS/ITT & OC को पूरा करने के तुरंत बाद आर्टिकलशिप कर सकते हैं।

सीए कोर्स को बहुत ही कठिन कोर्से माना जाता हैं परंतु इसकी सैलरी भी अच्छी होती हैं | इसके लिए आपको निम्न बाते ध्यान रखना होगा |

Skill कितनी हैं |

कितने समय मे सीए complete किए हैं |

Articleship कहा से किया हैं |

Campse selection हैं या खुद से सर्च की गयी जॉब

कौन सी कंपनी मे जॉब कर रहे हैं |

कौन से शहर मे जॉब कर रहे हैं |

आदि महत्वपूर्ण बाते हैं जो हमे ध्यान मे रखनी होगी |

इस साल  डोमेस्टिक कंपनी ने 2 लाख पर मंथ सैलरी ऑफर की थी | जिनको खुद से जॉब सर्च करनी हैं तो आपको कंपनी का ध्यान रखना जरूरी हैं अगर आप गवर्नमेंट कंपनी मे 7 -10 लाख तक मिल सकता हैं | बैंकिंग कंपनी मे सैलरी कम होती हैं वही एमएनसी मे सैलरी बहुत जादा होती हैं | जो जॉब नही करना चाहते हैं वो अपनी फ़र्म खोलते हैं और जीएसटी आने के बाद फीस बढ़ गयी है यहा इंकम की मैक्सिमम लिमिट कुछ भी नही होता हैं |जैसे जैसे आप मार्केट मे आप फ़ेमस होते जाते हैं तो आप की इंकम बढ़ती जाती हैं |

Leave a Comment